Fire In Barh:पटना में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते-देखते आग की लपटे ऊंची उठने लगी। आग से लोगों में अफ़रा-तफ़री मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र में स्थित दयाचक के बाजिदपुर नया टोला में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटें इतनी प्रचंड थीं कि उन्होंने आस-पास के लगभग पांच झोपड़ी नुमा घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
स्थानीय निवासियों ने पहले बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब उन्हें सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने अग्निशामक दल को सूचित किया। अग्निशामक दल ने पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।
हालांकि, किसी प्रकार के जालमाल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट- रविशंकर कुमार