PATNA :बिहार में कोर्ट कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन ही समाप्त हो गयी है. बता दें की कल से ही कोर्ट कर्मी अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. जिसका सीधा असर जेल और बेल पर पड़ रहा था.व्यवहार न्यायालय के कर्मियों का मानना है कि उन्हें बहुत ज्यादा देर तक काम करना पड़ता है, कर्मियों की संख्या में अभाव के कारण काम का लोड और ज्यादा बढ़ जा रहा है. वर्किंग आवर के हिसाब से वेतन की स्वीकृति नहीं है.
उनकी सैलरी लेवल को चार से बढ़ाकर सात कर देना चाहिए. यह काम बहुत पहले होना चाहिए, लेकिन अब तक नहीं हुआ है. कर्मियों का कहना है कि प्रमोशन को लेकर सरकार कोई चर्चा नहीं करती. पिछले 15 सालों से किसी तरह का प्रमोशन कर्मियों का नहीं हुआ है, जो कहीं से उचित नहीं है. सरकार को इस पर भी चर्चा करनी चाहिए.
व्यवहार न्यायालय के कर्मियों का कहना है कि किसी कर्मी के असामयिक मृत्यु की स्थिति में उनके आश्रितों के लिए अनुकंपा की व्यवस्था की गई है, लेकिन यहां तीन से पांच प्रतिशत ही अनुकंपा का लाभ मिलता है, जिससे पूरे के पूरे आवेदन ऐसे ही रह जाते हैं. जिन्हें इनका लाभ चाहिए होता है, उन्हें नहीं मिल पाता. इसलिए शत-प्रतिशत अनुकंपा के निष्पादन की व्यवस्था होनी चाहिए.
खबर अपडेट हो रही है