बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

JAMUI NEWS - छठ पूजा में असामाजिक तत्वों की घिनौनी करतूत, मंदिर में स्थापित सूर्यदेव की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त

JAMUI NEWS, CHHATH PUJA 2024, JAMUI POLICE, CHHATH GHAT, The statue was damaged, LORD SUN STATUE, CHHATHI MAIYA, BIHAR FESTIVAL, MAHAPARV

JAMUI NEWS - छठ पूजा में असामाजिक तत्वों की घिनौनी करतूत, मंदिर में स्थापित सूर्यदेव की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
सूर्य प्रतिम को किया क्षतिग्रस्त- फोटो : सुमित कुमार

JAMUI : जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के अलीगंज प्रखंड के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अबगिला चौरासा गांव के पोखर पर स्थित मंदिर में कुछ असमाजिक तत्वों ने सूर्यदेव की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। इस घटना के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने जमुई-नवादा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था। 

ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब 10 बजे तक हमलोग मंदिर को सजा रहे थे फिर मंदिर को सजाने के बाद हमलोग घर चले गए थे। जिसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। आज सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो देखा कि सूर्यदेव की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। आज ढलते सूर्य को अर्घ्य देने का दिन है और ऐसे दिन इस घटना के घटित होने से अलीगंज इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है। 

हालांकि घटना की सूचना देने के बाद चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह मौके पर पहुंचे और किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया। ग्रामीणों ने जमुई पुलिस से गुहार लगाई है कि इस घटना की जांच जल्द से जल्द की जाए और दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए।  पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा दिया है लेकिन कारवाई नहीं होने पर फिर से सड़क जाम करने की बात ग्रामीण कर रहे है। इस घटना के बाद जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन भी मौके पर पहुंच चुके है और घटना की जांच में जुट गए है।

न्यूज 4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट


Editor's Picks