Munger - बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी और पटना महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव व अयोध्या राम मंदिर के सक्रिय सदस्य आचार्य कुणाल किशोर का निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं उनकी निधन की खबर सुनकर भावुक हुए देश के रेत के जादूगर कहे जाने वाले मुंगेर निवासी अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने भी अपनी अनोखी कलाकृति से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी हैं।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने रविवार को अपनी 3 घंटो के कठीन मेहनत के बाद दुनिया की सबसे छोटी पीपल के हरे पत्तियों में आचार्य कुणाल किशोर की अद्भुत व अकल्पनीय तस्वीर के साथ अयोध्या की श्रीराम मंदिर व पटना महावीर मंदिर की बेमिसाल कलाकृति उकेर उनके प्रति अपनी भावपूर्ण संवेदना प्रकट कर मौन धारण की।
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने मीडिया को बताया कि उन्होंने पिछले साल 11 दिसंबर 2023 को राजधानी पटना के गांधी मैदान में सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित पुस्तक मेला के समापन अवसर पर आचार्य किशोर कुणाल जी ने मेरा नाम "बिहार की महान हस्तियां" संग्रह बुक में अंकित होने पर सम्मानित करते विशेष रूप से बधाई भी दी थी।
मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट