GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मकुनिया गांव स्थित नहर के किनारे एक नवनिर्मित मकान में मंगलवार को मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी बीच बिजली के तार की चपेट में आने से कामगार की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं कामगार की मौत के बाद स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया गांव निवासी 20 वर्षीय पंकज कुमार बैठा घर की माली हालत खराब होने के कारण लेबर का कार्य करता था। इस दौरान कामगार पंकज कुमार राजमिस्त्री के साथ मकुनिया गांव स्थित नहर के किनारे एक नवनिर्मित मकान में कार्य करने आए थे। यहां कार्य करने के दौरान वह घर की छत के पास से गुजरे बिजली के तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया।
झुलसे अवस्था में पंकज कुमार बैठा को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं कामगार की मौत की सूचना मिलने के बाद स्वजन सदर अस्पताल पहुंच कर शव को देखकर रोने बिलखने लगे। बताया जा रहा है की मृतक के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट