बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: बड़हिया के प्रसिद्ध जगदम्बा मंदिर में बकरे की बलि पर मचा है बवाल,पशु बलि के विरोध में उतरी एक लड़की..

जगदंबा मंदिर के विवाद ने स्थानीय स्तर पर पशु बलि की प्रथा को लेकर नई बहस छेड़ दी है। प्रशासन की भूमिका और ग्रामीणों के फैसले से यह तय होगा कि इस परंपरा का भविष्य क्या होगा।

 Bihar News: बड़हिया के प्रसिद्ध जगदम्बा मंदिर में बकरे की बलि पर मचा है बवाल,पशु बलि के विरोध में उतरी एक लड़की..
पशु बलि को लेकर बड़ा विवाद- फोटो : freepik

jagdamba temple:लखीसराय जिले के बड़हिया नगर स्थित जगदंबा मंदिर में मंगलवार को पशु बलि को लेकर बड़ा विवाद हुआ। यह मंदिर मंगलवार और शनिवार को पशु बलि के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन स्थानीय युवती अदिति कुमारी ने बलि प्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया, जिससे यह मामला तूल पकड़ गया।

अदिति कुमारी का विरोध और प्रशासन की कार्रवाई

अदिति ने पिछले कुछ महीनों से पशु बलि बंद करवाने के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने माइकिंग और जनसंपर्क के जरिए इस प्रथा की बुराइयां बताईं। मंगलवार को अदिति बलि स्थल के सामने खड़ी होकर विरोध करने लगीं, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। स्थिति को संभालने के लिए थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह महिला-पुरुष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अदिति को थाने ले जाया गया, और मंदिर परिसर में धारा 144 लागू कर दी गई। साथ ही, बलि स्थल को ताले में बंद कर दिया गया।

जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद बैठक की घोषणा

अदिति ने इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई थी। प्रशासन ने मंदिर समिति और स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया। इसके तहत बुधवार शाम चार बजे अनुमंडलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है।

मंदिर समिति का बयान

मंदिर समिति के सचिव जयशंकर सिंह ने कहा कि बलि प्रथा के निर्णय में मंदिर समिति की कोई भूमिका नहीं है। यह मामला पूरी तरह से स्थानीय ग्रामीणों के फैसले पर निर्भर है।

Editor's Picks