LATEST NEWS

Bihar News: शहीदों की याद में कटिहार के कुरसेला चौक पर तैयार हुआ शहीद स्मारक

1942 के भारत छोड़ो आंदोलन मे कटिहार के कुर्सेला के पांच शहीदों ने शहादत दिया था, उन्ही के कुर्बानी को नमन करते हुए इस शहीद स्मारक का निर्माण करवाया गया है,

Martyr memorial
तैयार हुआ शहीद स्मारक- फोटो : Reporter

Bihar News: नए साल के आगमन के साथ ही कटिहार जिले के कुर्सेला नगर पंचायत को एक अनमोल उपहार मिला है। 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले पांच वीर सपूतों की याद में यहां एक भव्य शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है। यह स्मारक न केवल कुर्सेला बल्कि पूरे कटिहारवासियों के लिए गौरव का प्रतीक है।

मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने बताया कि यह स्मारक हमारे शहीदों के अदम्य साहस और देशभक्ति का प्रमाण है। यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीरों को याद दिलाता रहेगा और उन्हें देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत करेगा।

बहरहाल नए साल की शुरुआत के साथ ही कुर्सेला नगर पंचायत में शहीद स्मारक के रूप में न सिर्फ कुर्सेला के लोगों को बल्कि पूरे कटिहार जिला के लोगों को शहीद स्मारक के रूप में एक बड़ा तौफा मिला है दरअसल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन मे कटिहार के कुर्सेला के पांच शहीदों ने शहादत दिया था, उन्ही के कुर्बानी को नमन करते हुए इस शहीद स्मारक का निर्माण करवाया गया है, 

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks