Fire In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में लगी भीषण आग, दर्जन भर घर जलकर हुए खाक

मुजफ्फरपुर में भीषण आग ने कई परिवारों को उजाड़ दिया, जीवन भर की कमाई जलकर राख हो गई।

Fire In Muzaffarpur
जीवन भर की कमाई जलकर हो गई राख - फोटो : Reporter

Fire In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के अचानक लगी आग में लगभग एक दर्जन घर जलकर राख हो गए। इस घटना में दर्जनों लोग बेघर हो गए हैं और लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोग और प्रशासन ने मिलकर आग पर काबू पाया और पीड़ितों को राहत सामग्री प्रदान की जा रही है। मुजफ्फरपुर में अचानक लगी आग ने लगभग एक दर्जन घरों को जलाकर राख में बदल दिया है, जिससे लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। यह घटना मोतीपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 19 के मांझी टोला में देर रात हुई, जब भीषण आग ने दर्जनों घरों और बकरियों को अपनी चपेट में ले लिया। 

इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों में हाहाकार मच गया। आग लगने के समय सभी लोग खाना खाने के बाद अपने-अपने घरों में सो रहे थे। आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अग्निशामक टीम ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया। 

NIHER

इस दौरान कई बकरियां जलकर मर गईं और बालेंद्र मांझी की बेटी की शादी के लिए घर में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा।सब कुछ जलकर राख में तब्दील हो गया। पीड़ित आनंदी माझी ने बताया कि वे घर में सो रहे थे और आशंका है कि दरवाजे के पास जलती हुई आग के कारण यह घटना हुई। 

Nsmch

इस आगजनी में 16 घर और बकरियाँ पूरी तरह से जल गईं। इस घटना में काफी जान-माल का नुकसान हुआ है। फिलहाल, नुकसान की सही मात्रा का पता नहीं चल सका है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा