Bihar Fake IPS: बिहार में 2 लाख वाले फेक IPS अफसर को मिल गई गर्लफ्रेंड, वायरल वीडियो देख आप भी जाएंगे चौंक

Bihar Fake IPS: बिहार में 2 लाख वाले फेक IPS अफसर को  मिल गई

Bihar Fake IPS: बिहार के लखीसराय का रहने वाला मिथिलेश आजकल फिर चर्चा में है। हाल ही में एक विवादास्पद घटना के कारण सुर्खियों में आया, जब उसने खुद को फर्जी आईपीएस अधिकारी के रूप में पेश किया। दो लाख रुपये देकर आईपीएस बनने के दावे ने उसे काफी चर्चा में ला दिया था। हालांकि उसकी पहचान अब फर्जीवाड़े के तौर पर बनी हुई है, लेकिन उसने सोशल मीडिया पर अपनी नयी पहचान बनानी शुरू कर दी है।

मिथिलेश का सोशल मीडिया डेब्यू

हाल ही में मिथिलेश का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ, जिसमें उसने अपनी कहानी को भुनाने की कोशिश की। इस वीडियो ने यूट्यूब पर सुर्खियां बटोरीं और उसने खुद को एक नया करियर बनाने का प्रयास किया। अब सोशल मीडिया पर वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहा है, जो उसे नया जानू बता रही है।


वायरल वीडियो में मिथिलेश और उसकी गर्लफ्रेंड

वायरल हो रहे वीडियो में मिथिलेश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दिख रहा है, जहां उसकी गर्लफ्रेंड कह रही है कि उसने अपने पुराने बॉयफ्रेंड से नाता तोड़ दिया है क्योंकि अब वह मिथिलेश को अपना नया बॉयफ्रेंड मानती है। वह यह भी कह रही है कि मिथिलेश एक अफसर है और बेहतर है। इस दौरान मिथिलेश हंसता हुआ नजर आ रहा है, जो यह संकेत देता है कि वह अब अपने फर्जीवाड़े से निकली गई पहचान को एक नये तरीके से भुना रहा है।

Nsmch
NIHER

फर्जी अफसर बनने की कहानी

20 सितंबर को बिहार के लखीसराय में मिथिलेश को आईपीएस की वर्दी पहने हुए गिरफ्तार किया गया था। उसने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने उससे 2 लाख रुपये लेकर उसे आईपीएस बना दिया था। हालांकि पुलिस की जांच में यह कहानी फर्जी साबित हुई। यह भी पता चला कि उसने खुद ही नकली वर्दी सिलवाई थी और पुलिस को गुमराह करने के लिए कहानी बनाई थी।