बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: सोनपुर में सजा राम दरबार, हरिहर नाथ मंदिर के पास रामायण मंचन समारोह में शामिल हुए सांसद राजीव प्रताप रूड़ी

Bihar News: सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित रामायण मंचन का समापन समारोह सांसद राजीव प्रताप रूडी और विधायक मंटू सिंह के कर-कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Harihar Nath temple
Ramayana staging ceremony - फोटो : Reporter

Bihar News: सोनपुर में स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर के बगल मे हो रहे रामायण मंचन का आखिरी दिन का समापन कार्यक्रम का सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी और विधायक मंटू सिंह द्वारा दीप प्रज्वालित कर किया गया।  इस अवसर पर उनको मंदिर कमिटी द्वारा अंग वस्त्र और मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। 

इस अवसर पर एडिसनल SP राजकिशोर जी DYSP नवल किशोर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह मंदिर सचिव विजयलाला NDC रविप्रकाश मंदिर उपाध्यक्ष विनोद सम्राट कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह कार्यपालक रंजीत कुमार मिथलेश सिंह सोनपुर थानाध्यक्ष राजनदन जी हरिहरनाथ प्रभारी स्वर्ना सुप्रिया रामानंद सिंह मोनू सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।


इस अवसर पर मंदिर पुजारी सुशील चंद्र शास्त्री पवन बाबा सदानंद बाबा बमबम बाबा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का आयोजन NDC द्वारा किया गया है। इस अवसर पर सांसद रूडी ने कहा कि मंदिर मे आने के बाद बहुत अच्छा लगता है रामायण मंचन मे काफ़ी लोग जुट रहे है और लोग झूम रहे हैं।

Editor's Picks