Muzaffarpur News - मेरा है नहीं मेरा है,बीच सड़क बॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियों में जंग, झोंटा झोंटी के साथ खूब हुई कुश्ती...

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में दो युवतियों के बीच अपने बॉयफ्रेंड को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवती एक दूसरे पर चप्पल बरसाने लगे। वहीं जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक द

Muzaffarpur News -  मेरा है नहीं मेरा है,बीच सड़क बॉयफ्रेंड

Muzaffarpur - कहते हैं इश्क और जंग में सब जायज है । ठीक इसी के तर्ज पर एक युवती किसी युवक के  इश्क में किसी से जंग कर बैठी। कई बार यह कहा जाता है कि इश्क के जंग में फूलों की  बारिश होती है। बागों में बहार होता है आशिक के  मन की बगिया गुलजार होती है।

लेकिन मुजफ्फरपुर में इश्क में कुछ अलग ही जंग हो गया। एक फूल के लिए दो मालिन आपस में भिड़ गई और वह भी  भयंकर  तरीके से। इस भिड़त में न कोई लाठी डंडा था और न कोई शस्त्र था । इस भिड़त में खूब चप्पल चले। दोनों सहेलियों ने एक दूसरे पर खूब चप्पल चलाए । 

मुजफ्फरपुर में जब दो युवतियों के द्वारा एक ही बॉयफ्रेंड पर दबिश देने की बात सामने आई तो हड़कंप मच गया । दोनों युवती के बीच शुरू हुई अपने प्यार के लिए जंग और देखते ही देखते इस रूप में बदल गई कि दोनों युवती के बीच खूब चप्पल चलने लगे। इस जंग को देखने के लिए लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई ।  जिसके बाद किसी तरह दोनों युवती को अलग किया गया ।

Nsmch

आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र का है। जहां दो युवतियों के बीच अपने बॉयफ्रेंड को लेकर विवाद शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों युवती एक दूसरे पर चप्पल बरसाने लगे।  वहीं जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुट गई । जिसके बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ फिर दोनों युवती वहां से निकल गई । इस घटना के वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि NEWS4NATION इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट 

Editor's Picks