बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर में एसडीएम पूर्वी ने डीलरों को दी चेतावनी, कहा जल्द से जल्द कराये राशन कार्डधारियों का केवाईसी

Muzaffarpur News - मुजफ्फरपुर के एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने आज जिले के अलग-अलग प्रखंडों में संबंधित अधिकारी और डीलरों के साथ बैठक की । एसडीएम पूर्वी ने अपील की है कि अपने पास के डीलर के पास जाकर उनके पॉश मशीन से अपना केवाईसी करवा ले नहीं तो फिर

डीलरों को चेतावनी
डीलरों को चेतावनी- फोटो : मणिभूषण शर्मा

Muzaffarpur News -  जो भी राशन कार्ड धारी अभी तक अपना केवाईसी नहीं करवाए हैं तो यह खबर आपके लिए है। जितनी जल्दी हो अपने नजदीकी डीलर के यहां जा कर अपने राशन कार्ड का केवाईसी करवा लें। अगर आप यह काम नहीं कर पाएंगे तो आप सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनाज से वंचित हो जायेंगे।

बता दें कि जितने भी कार्ड धारी है जो सरकार द्वारा दिए जा रहे अनाज का लाभ उठाते हैं । उनको अपने नजदीकी डीलर के यहां जाकर केवाईसी करवाना अनिवार्य है। लेकिन जिले में डीलरो द्वारा केवाईसी को लेकर शिथिलता बरती जा रही थी। जिसके बाद अब जिला प्रशासन सख्त होता हुआ दिख रहा है। इसी क्रम में आज एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने अलग-अलग प्रखंडों के संबंधित अधिकारियों और प्रखंड के तमाम डीलर के साथ बैठक कर केवाईसी में शिथिलता बरतने को लेकर कई डीलरों को फटकार भी लगाई है। 

उन्हें  साफ-साफ कहा गया है कि हर हाल में जितनी जल्दी हो शत प्रतिशत तमाम कार्ड धारी के केवाईसी का कार्य सभी डीलर पूर्ण करें। इस दौरान एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने कहा कि आज अलग-अलग प्रखंडों में संबंधित अधिकारी और डीलरों के साथ बैठक की गई है। उसमें सख्त निर्देश दिया गया है कि जितने भी कार्ड धारी हैं उनका शत प्रतिशत केवाईसी  जितनी जल्दी हो पूरा करे। वहीं तमाम जिले के कार्ड धारियों से एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने अपील की है कि अपने पास के डीलर के पास जाकर उनके पॉश मशीन से अपना केवाईसी करवा ले नहीं तो फिर आप सरकार द्वारा दिए जा रहे सरकारी अनाज से वंचित हो सकते हैं। 

इस मौके पर डीलर संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह डीलर अजय कुमार मनोज बैठा वरुण चौधरी शमीम कुमार अशोक चौधरी जयप्रकाश सदानंद चौधरी शशि भूषण पासवान सुरेश कुमार नीरज कुमार विनोद यादव राज किशोर गुप्ता सहित तमाम डीलर मौजूद रहे।

मुजफ्फरपुर से  मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट

Editor's Picks