बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

National News: 12 दिनों में 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन! आईआरसीटीसी की भारत गौरव ट्रेन

आईआरसीटीसी ने भारत के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए एक विशेष भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की है. इस 12 दिवसीय यात्रा में श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का दुर्लभ अवसर मिलेगा.

bihar News
12 दिनों में 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन! - फोटो : Reporter

National News:  आईआरसीटीसी ने भारत के सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए एक विशेष भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की है. इस 12 दिवसीय यात्रा में श्रद्धालुओं को देश के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का दुर्लभ अवसर मिलेगा.

आईआरसीटीसी पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि 5 जनवरी से 17 जनवरी तक कि यह यात्रा शुरू होगा । 5 जनवरी को झांसुगोड़ा से ट्रेन खुलेगी उसके बाद यात्रियों को लेते हुए उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग,  द्वारिकाधीशा मंदिर ,सोमनाथ की श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी के साईं बाबा, नासिक में श्री त्रियंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और घीनेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराकर वापस लौट आएगी । इस ट्रेन में स्लीपर क्लास की बुकिंग का किराया मात्र 24330 प्रति व्यक्ति है । जो भी इच्छुक व्यक्ति इस यात्रा में शामिल होना चाहते हैं वह आईआरसीटीसी के वेबसाइट या फिर 85959377731 या 8595 937732 पर फोन कर संपर्क कर सकते हैं।

उज्जैन का महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, द्वारका का नागेश्वर, द्वारकाधीश, सोमनाथ का सोमनाथ, शिर्डी का साईं बाबा, नासिक का त्रियंबकेश्वर, भीमाशंकर और घीनेश्वर

किराया: स्लीपर क्लास - ₹24,330 प्रति व्यक्ति

इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या 85959377731 या 8595 937732 पर संपर्क कर टिकट बुक कर सकते हैं.

आईआरसीटीसी पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने इस यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अवसर है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए आप अभी बुकिंग करा सकते हैं.

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks