GAYA : पथ निर्माण विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली है। दरअसल बोधगया नदी तटीय मुख्य मार्ग को पथ निर्माण विभाग के द्वारा लगभग तीन वर्ष पूर्व रिपेयर किया गया है,लेकिन काली मन्दिर बोधगया के समीप कई महीनों से सड़क जर्जर और गड्ढा था। जगह नहीं मिलने के कारण बुधवार को देर रात दो बाइक की आमने सामने में टक्कर हो गई और घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण कार्य के बाद रैंमकी के द्वारा वर्मा मोड़ बोधगया से लेकर राजापुर तक सीवरेज का काम किया गया था,जिसके बाद घटनास्थल पर सड़क में गड्ढा ही था। पूरी तरह कार्य को फिनिशिंग नहीं की गई थी। लोगों का कहना है कि रैमकी बोधगया में जितनी जगह कार्य किया है वो आधा अधूरा ही है। हालांकि पथ निर्माण विभाग अगर किसी पथ को निर्माण कार्य करता है तो उस पथ का रख रखाव की जिम्मेवारी पांच वर्षों तक उक्त विभाग की होती है। इस सड़क हादसे की सबसे बड़ी जिम्मेवारी पथ निर्माण विभाग के जेई को बताया जा रहा है।
शहरवासियों के द्वारा कई बार अवगत कराया गया था कि इस सड़क पर गड्ढा हो गया है और किसी बड़ी घटना का संकेत दे रहा है। इसे जल्द मरम्मत करवाया जाए। लेकिन जेई साहब कान में तेल डालकर सोते रहे। अंत में बड़ी घटना हुई और एक युवक की जान चली गई। मृतक की पहचान चाकंद थाना इलाके के रहने वाले राकेश कुमार दुबे के रूप में की गई जो वर्तमान में अपने ससुराल बोधगया के नेवतापुर रहकर टूरिस्ट बस चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। इधर घटना के बाद नगर परिषद के अध्यक्ष और उक्त वार्ड के वार्ड पार्षद ने आनन फानन में सड़क का मरम्मत करवाया है,हालांकि अभी भी सड़क अधूरी है।
गया से संतोष की रिपोर्ट