बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Railway Time Table : यात्रीगण ध्यान दें ! 1 जनवरी से लागू होगी बिहार में ट्रेनों की टाइमिंग, पूर्व मध्य रेलवे ने 191 मेल/एक्सप्रेस का बदला समय

1 जनवरी 2025 से पूर्व मध्य रेलवे (ECR) में नई समय सारिणी लागू होगी. इसके तहत ECR ने 191 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. अपनी यात्रा से पहले अपनी गाड़ी का समय वेबसाइट पर जाकर जरूर देख लें.

New railway timetable
New railway timetable - फोटो : news4nation

Railway Time Table : रेलवे की नई समय सारणी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. नई समय सारिणी में पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न जोनों से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का समय परिवर्तन हुआ है. नए समय पर परिचालित होने वाली ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है. वहीं देश भर में पैसेंजर ट्रेनों के नम्बर में भी 1 जनवरी से बदलाव हो जाएगा. वहीं कई ट्रेनों को स्पीडअप कर चलाया जायेगा जिससे उनकी गति में तेजी आएगी. 


1 जनवरी 2025 से  पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने 191 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. नई समय सारिणी  में ट्रेनों के समय में 5 से 22 मिनट तक का बदलाव किया गया है.   ECR के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2025 से नया टाइम टेबल लागू होगा. यात्रियों से ये अपील है कि वो असुविधा से बचने के लिए अपनी यात्रा से पहले अपनी गाड़ी का समय वेबसाइट पर जाकर जरूर देख लें. ताकि यात्रा को लेकर होने वाली परेशानी से बचा जा सके.


ECR के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 जनवरी 2025 से नया टाइम टेबल लागू होगा. यात्रियों से ये अपील है कि वो असुविधा से बचने के लिए अपना यात्रा से पहले अपनी गाड़ी का समय वेबसाइट पर जाकर जरूर देख लें. ताकि यात्रा को लेकर होने वाली परेशानी से बचा जा सके.


प्रमुख ट्रेनों के समय में बदलाव

आसनसोल सुपर फास्ट एक्सप्रेस- पटना जंक्शन से 13:40 की जगह अब 13:30 पर रवाना होगी।

विक्रमशिला एक्सप्रेस- पटना जंक्शन से 16:55 की जगह अब 16:50 पर रवाना होगी।

डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस- पाटलिपुत्र स्टेशन से 4:15 की जगह अब 4:05 पर रवाना होगी।

जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस- 5:55 के बदले 5:45 बजे रवाना होगी।

भभुआ रोड इंटरसिटी- 5:25 के बदले अब 5:20 बजे रवाना होगी।

आनंद विहार जनशताब्दी एक्सप्रेस- दानापुर स्टेशन पर 4 बजे के बदले 3:50 पर रवाना होगी।

राजेंद्र नगर- डिब्रूगढ़ साप्ताहिक- राजेंद्र नगर टर्मिनल से 15 बजे के बदले 14:45 बजे रवाना होगी।

गंगा दामोदर- पटना जंक्शन से 23:30 के बदले 23:20 बजे रवाना होगी।

पटना- काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस- पटना जंक्शन से 17:20 के 16:45 बजे रवाना होगी।

कमला गंगा एक्सप्रेस-पटना जंक्शन पर 17 बजे के बदले 15:45 बजे रवाना होगी।

भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस- पटना जंक्शन पर 5:55 के बदले 5:45 बजे रवाना होगी।

सूरत भागलपुर एक्सप्रेस: पटना जंक्शन पर 11:45 बजे के बदले 11:25 बजे रवाना होगी।


वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन

न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मंगलवार को नहीं चलेगी।

रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस भी छह दिन चलाई जाएगी, इसका परिचालन गुरुवार को नहीं किया जाएगा।

पटना-गोमतीनगर वंदेभारत भी छह दिन चलाई जाएगी, उसका परिचालन शुक्रवार को नहीं किया जाएगा

हावड़ा-गया वंदे भारत छह दिन चलाई जाएगी, इसका परिचालन गुरुवार को नहीं किया जाएगा।

वाराणसी-देवघर वंदे भारत सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी, इसका परिचालन मंगलवार को नहीं किया जाएगा।

Editor's Picks