बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Land Survey : बिहार में 11 CO और कई DCLR पर सख्त कार्रवाई का आदेश,139 के वेतन पर पहले ही लगाई गई है रोक, इस मामले में लापरवाही पड़ रही भारी

Bihar Land Survey : बिहार में भूमि सर्वेक्षण के ऐलान के बाद राजस्व अधिकारियों को बड़ी जिम्मेवारी दी गयी. जिनके कार्यों की आये दिन समीक्षा की जाती है. इसी कड़ी में एक बार बड़ी संख्या में राजस्व अधिकारियों पर कार्रवाई की गयी है.

Bihar Land Survey : बिहार में 11 CO और कई DCLR पर सख्त कार्रवाई का आदेश,139 के वेतन पर पहले ही लगाई गई है रोक, इस मामले में लापरवाही पड़ रही भारी
सीओ पर कार्रवाई- फोटो : HIMANSHU

MOTIHARI : बिहार में राजस्व अधिकारियों से लेकर राजस्व कर्मचारियों के कन्धों पर सरकार ने बड़ी जिम्मेवारी दे रखी है. भूमि सर्वेक्षण के ऐलान के बाद से खास तौर पर कई सरकारी लक्ष्य साधने में इनकी भूमिका अहम् हो गयी है. लेकिन इधर लगातार राजस्व अधिकारियों पर सरकार के द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. एक तरफ जहाँ कई सीओ सीधे तौर पर घुस लेते हुए निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं तो राजस्व कर्मचारियों के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. इस कड़ी में कुछ दिन पहले 139 सीओ के वेतन पर जहाँ रोक लगायी गयी है. वहीँ एक बार फिर 11 अंचल अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किया गया है. 

इस वजह से हुई कार्रवाई

दरअसल बसेरा,परिमार्जन व दाखिल खारिज में प्रगति को लेकर आये दिन राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की जाती है. इसमें कोताही और लापरवाही बरतनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की भी जा रही है. इसी कड़ी में मोतिहारी अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा जिला के सभी डीसीएलआर व सीओ के साथ राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा किया गया। समीक्षा के दौरान 11 सीओ के कार्यों में कोताही और लापरवाही बरतने का मामला सामने आया. जिसमें हरसिद्धि, पहाड़पुर, बनकटवा, ढाका, सुगौली, सदर, रामगढ़वा, कोटवा, आदापुर, घोड़ासहन, पकड़ीदयाल सहित 11 अंचल शामिल हैं. 

वेतन पर लगी रोक

इसके बाद कार्रवाई करते हुए एडीएम ने 11 सीओ के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. वही एडीएम ने सभी सीओ को चेताया कि किसी भी कीमत पर राजस्व विभाग के कार्यो में कोताही व लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा. उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks