बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PATNA HIGHCOURT NEWS - सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर फार्मेसी शिक्षक संघ को झटका, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले में दखल देने से किया इनकार

PATNA HIGHCOURT NEWS - बिहार प्रदेश फार्मेसी शिक्षक संघ के नियमित शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 67 करने की मांग पर हाईकोर्ट ने राहत देने से मना कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि वह इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के पास दावा पेश कर सकते हैं।

 PATNA HIGHCOURT NEWS - सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने की मांग को लेकर फार्मेसी शिक्षक संघ को झटका, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले में दखल देने से किया इनकार
फार्मेसी शिक्षक संघ को झटका।- फोटो : NEWS4NATION

PATNA - पटना हाई कोर्ट ने बिहार प्रदेश फार्मेसी शिक्षक संघ के नियमित शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष करने के मामले में कोई राहत नहीं दी।कोर्ट ने आवेदक संघ को स्वास्थ्य विभाग के समक्ष अपना दावा पेश करने का छूट दी।साथ ही मामले को निष्पादित कर दिया।

जस्टिस नानी तगिया ने बिहार प्रदेश फार्मेसी शिक्षक संघ की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई की।आवेदक की ओर से कोर्ट को बताया गया कि बिहार चिकित्सा शिक्षा संस्थान (विनियमन और नियंत्रण) (संशोधन) अधिनियम, 1993 में फार्मेसी शिक्षा को चिकित्सा शिक्षा में शामिल माना गया है।

 कोर्ट को बताया गया कि बिहार सेवा संहिता में किए गए विभिन्न संशोधनों से राज्य अधिकारियों ने आयुष के डॉक्टरों और शिक्षकों, बिहार दंत चिकित्सा सेवा के शिक्षकों और अधिकारियों; बिहार कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सा सेवा के डॉक्टरों; फिजियोथेरेपिस्ट और व्यावसायिक चिकित्सक (शिक्षण संवर्ग सहित) और बिहार स्वास्थ्य सेवा और बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा के डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष कर दी है।

यही नहीं राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव ने पत्रांक 17/Q1-31/2016-807(17) दिनांक 24 नवंबर, 2016 जारी कर बिहार विधान मंडल को जानकारी दी कि सरकारी फार्मेसी संस्थान, पटना के नियमित शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष करने पर विभाग विचार कर रही है।

रिटायरमेंट की आयु बढ़ाना सरकार का फैसला

वही राज्य सरकार की ओर से जबाबी हलफनामा दायर कर कोर्ट को बताया गया कि कर्मियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाना सरकार का नीतिगत निर्णय है। संघ नियमों में संशोधन के माध्यम से सेवानिवृत्ति की आयु में वृद्धि का दावा नहीं कर सकते।

दोनों पक्षों की ओर से प्रस्तुत पक्षों की सुनने के बाद कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत राज्य को नियम बनाने या संशोधित करने का निर्देश देने की शक्ति नहीं है। कोर्ट ने सरकार को विवेकानुसार आवेदकों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष से बढ़ाकर 67 वर्ष करने के बारे में निर्णय लेने की बात कही।

 


Editor's Picks