बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Patna Metro News: पटना मेट्रो के लिए नीतीश कैबिनेट ने जारी किया इतना करोड़..इस दिन से अब सफर का आनंद लीजिए....

Patna Metro: सीएम नीतीश ने आज कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई। जिसमें पटना मेट्रो को 115 करोड़ की राशि भी दी गई। यह राशि पटना मेट्रो के सामानों में खर्च किए जाएंगे।

Patna Metro
Patna Metro- फोटो : प्रतिकात्मक

Patna Metro: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। सीएम की कैबिनेट में पटना मेट्रो को लेकर भी बड़ा फैसला हुआ है। सीएम नीतीश ने कैबिनेट मीटिंग में पटना मेट्रो के लिए 115 करोड़ रुपए की राशि जारी की है। यह राशि एडवांस में दी गई है। 

इस राशि को पटना मेट्रो का ट्रैक, लिफ्ट, एक्सलेटर, एक ट्रेन और इसे चलाने पर खर्च की जाएगी। नॉमिनेशन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड यानी डीएमआरसी को भुगतान किया जाएगा। बता दें कि पटना मेट्रो के पहले फेज को अप्रैल 2025 तक शुरू कर दिया जाएगा। पहले फेज में 26 स्टेशन बनाए गए हैं। 

पटना मेट्रो रेल परियोजना को 2019 को मंजूरी मिली थी। 17 फरवरी 2019 को पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया था। वहीं 25 सितंबर 2019 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एमओयू हुआ। सीएम नीतीश ने 22 सितंबर 2020  को प्रायोरिटी कॉरिडोर निर्माण कार्य की शुरुआत की। 18 सितंबर 2022 को सीएम नीतीश ने पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अंडरग्राउंड काम की शुरुआत की। 


बताते चलें कि पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाए जाएंगे। पहला कॉरिडोर दानापुर से मीठापुर बस स्टैंड तक 16.94 किलोमीटर का होगा तो दूसरा कॉरिडोर पटना जंक्शन से लेकर न्यू आईएसबीटी तक 14.45 किलोमीटर का होगा। पटना जंक्शन एक इंटरचेंज स्टेशन होगा, जहां लोग एक कॉरिडोर से उतरकर दूसरे कॉरिडोर के लिए मेट्रो पकड़ सकेंगे। इस जंक्शन पर एक स्टेशन अंडरग्राउंड जबकि दूसरा एलीवेटेड होगा।

Editor's Picks