MOTIHARI : मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात अपराधियों, शराब माफियाओं ,ड्रग्स तस्कर पर सख्त है। वही एसपी दूसरी तरफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस व लापरवाही पर भी सख्त है। एसपी ने डियूटी के समय मोबाइल पर गेम खेल रहे पीएसआई को निलंबित कर दिया है। वही वाहन जांच के दौरान आमलोगों से अवैध रूप से वसूली करने के शिकायत पर एक दरोगा को निलंबित किया है।
एसपी की कार्रवाई से डियूटी के दौरान मोबाइल प्रयोग करने वाले और रिश्वत लेने वाले पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व में ही एसपी ने एक नम्बर सार्वजनिक कर पासपोर्ट सत्यापन सहित एफआईआर में पैसा लेने वाले के बिरुद्ध शिकायत करने की अपील किया था।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी करवाई करते हुए डियूटी के समय मोबाइल प्रयोग करने वाली पीएसआई श्वेता कुमारी को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई निर्देश दिया गया है। पीएसआई पर डियूटी के समय कुर्सी पर बैठकर मोबाइल प्रयोग करते पकड़ा गया था। वही नगर थाना के पीएसआई मिंटू कुमार द्वारा वाहन जांच के दौरान आमलोगों को परेशान करने व अबैध वसूली की शिकायत पर निलंबित किया गया है। थानेदार के रिपोर्ट पर एसपी ने त्वरित करवाई करते हुए दोनो पीएसआई को निलंबित कर दिया है। एसपी की करवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट