NAWADA - नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव में एक बार फिर से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न कंपनियों के नाम पर ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल डाटा सेट वा कई अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है। सभी साइबर अपराधी अपसढ़ गांव व वारसलीगंज के बताये जाते हैं. साइबर अपराधियों को साइबर पुलिस ने पूछताछ कर रही हैं.
मामले में डीएसपी प्रिया ज्योति के द्वारा बताया गया है कि वरीय अधिकारी के आदेश पर एक टीम गठन किया गया। और छापामारी के दौरान जहां गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान की गई है। जहां गिरफ्तार साइबर अपराधी कारू कुमार, सुमित कुमार, पिंटू कुमार झा, राहुल कुमार, विकास कुमार, विपिन कुमार, दिनेश कुमार और अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
साइबर पुलिस ने प्रतिबिंब पोर्टल मोबाइल के आधार पर छापेमारी कर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पास से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से मोबाइल व कई मोबाइल डाटा शीट बरामद किया गया है.
सस्ते लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी
सभी अपराधी फ्लिपकार्ट, बजाज व घनी फाइनेंस के नाम पर सस्ते दर पर लोन दिलाने की नाम पर भोले-भाले लोगो से ठगी किया करता था. लेकिन, पूछताछ के बाद ही विस्तृत जानकारी देने की बात कही हैं. उन्होंने बताया कि ठगी करने की कई दस्तावेज भी बरामद हुई हैं, जिसकी जांच की जा रही हैं.
गौरतलब है कि जिले में साइबर अपराधियों का वारिसलीगंज, काशीचक व पकरीबरावां गढ़ माना जाता है. लेकिन, इन दिनों रोह थाना क्षेत्र में भी साइबर अपराधियों ने पैर पसार रखा है. साइबर अपराधी देश के विभिन्न हिस्से से लोगों को ठगी का शिकार बनाता है.
रिपोर्ट - अमन सिन्हा