Bihar News: कटिहार में खाद की कालाबाजारी से आक्रोशित भारतीय किसान संघ ने जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया। किसानों का आरोप था कि यूरिया और डीएपी सरकारी नियंत्रित मूल्य से अधिक दामों पर बेचे जा रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में कृषि पदाधिकारी को ठोस सबूत भी उपलब्ध कराए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने प्रदर्शन का रास्ता चुना।
किसानों ने कई घंटों तक कार्यालय का मुख्य द्वार जाम रखा और कृषि विभाग के कामकाज को बाधित किया। इस दौरान उन्होंने कृषि पदाधिकारी को उनके ही कार्यालय में बंधक बना लिया। जिला कृषि पदाधिकारी ने हालांकि खाद की कमी से इनकार किया और जांच का आश्वासन दिया। बाद में, कड़ी सुरक्षा के बीच वे किसानों के बीच पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह