Rail News : पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर-झाझा रेलखंड पर एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई. इस कारण कुछ समय तक रेल परिचालन बाधित रहा. रेलवे के अनुसार झाझा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने के कारण हावड़ा-पटना मेन लाइन पर रेल परिचालन बाधित रहा।
मालगाड़ी के बेपटरी होने का यह मामला गुरुवार रात में हुआ. बाद में बेपटरी हुई ट्रेन को पुनः व्यवस्थित किया गया. उसके बाद रात्रि के 8.30 बजे रेल परिचालन बहाल हुआ. इस कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन पर आंशिक असर हुआ. ट्रेन बेपटरी कैसे हुई इसके पीछे तकनीकी खामी बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड से एक मालगाड़ी आ रही थी तभी उसका दो वैगन बेपटरी हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी, टीआई रवि गुप्ता सहित रेलवे के कई वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए। वहीं रेलवे तकनीकी टीम मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कवायद में जुट गई। घंटों मशक्कत के बाद ट्रैक क्लियर हुआ। करीब पांच घंटे रेल परिचालन बाधित रहा। रात करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन का परिचालन चालू हुआ।
जानकारी के अनुसार, इस हादसे की वजह से वंदे भारत सुपर फास्ट ट्रेन को नारगंजो, टाटानगर से आरा तक जाने वाली सुपर एक्सप्रेस को घोरपारन, एर्नाकुलम एक्सप्रेस को जसीडीह रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था।