Bihar news : चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर ऐसे घटनाओं को रोकने की पहल आरपीएफ द्वारा की गई है। पटना मोकामा रेलखंड पर भी चलती ट्रेनों पर पत्थर फेंकने के मामले सामने आए थे। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आरपीएफ पोस्ट मोकामा द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।
आरपीएफ मोकामा के इंस्पेक्टर हरिकेश मीणा ने शनिवार को बताया कि हथीदह के आसपास जागरूकता अभियान चलाया गया। सहायक उप निरीक्षक पप्पू यादव द्वारा हाथीदह स्टेशन एवं रामपुर स्टेशन के आसपास जन जागरूकता के माध्यम से लोगों को समझाया गया किचलती गाड़ी पर पत्थर इत्यादि ना फेंके। साथ ही गाड़ी में एसीपी आदि न करें।
आरपीएफ ने लोगों को इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया गया, साथ ही कानूनी कार्यवाही के बारे में भी लोगों को बताया गया। आरपीएफ द्वारा लोगों को जागरूक कर इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है।
29 दिसम्बर को भी हुई थी घटना
गौरतलब है कि आज 29 दिसंबर को भी गाड़ी संख्या 13228 डाउन राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस के कोच संख्या डी 5 व गाड़ी संख्या 22348 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या E1 पर सहरी हाल्ट और लेमुआबाद हाल्ट के बीच पत्थर मारने के संबंध में रेलवे लाइन पर अनाधिकृत रूप से घूमते हुए 11 बच्चों को पकड़कर रेसुब पोस्ट मोकामा में लाया गया था। सभी के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई। सूचना पाकर सभी के परिजन रेसुब पोस्ट मोकामा में उपस्थित हुए। जिनको निरीक्षक प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मोकामा के द्वारा हिदायत दिया गया कि यदि दोबारा ये बच्चे रेलवे लाइन पर घूमते हुए पाए गए तो आपके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद सभी बच्चों को उनके परिजनों को सही सलामत सुपुर्द कर दिया गया।