N4N DESK - ट्रेनों में आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) टिकट पर सफर करनेवाले यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। अब एक सीट पर सफर कर रहे दो यात्रियों के लिए एक बेडरोल की जगह अलग-अलग बेडरोल दिए जाएंगे। जिससे यात्रियों के बीच होनेवाला विवाद खत्म हो गया है। हालांकि बेडरोल की सुविधा सिर्फ एसी बोगीवाले यात्रियों को ही मिलेगा।
बता दें कि पहले आरएसी (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) से सफर करनेवाले यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा देने के बावजूद उन्हें आधी सीट ही मिलती है। उन्हें कंफर्म टिकट वाले यात्रियों की तरह सुविधा नहीं मिलती थी। जिससे ठंड में उन्हें ऐसे ही गुजारना पड़ता था।
एसी कोच के यात्री के बर्थ पर पहुंचते ही कोच अटेंडर बेडरोल उपलब्ध कराता है। यह सुविधा उन्हीं यात्रियों को मिलती थी, जिनका बर्थ कंफर्म होता था। जिसको लेकर रेलवे को लगातार शिकायतें मिल रही थी। अब इन शिकायतों को दूर करने का फैसला लिया गया है।
अब कंफर्म टिकट वालों की तरह आरएसी के दोनों यात्रियों को पैकेट बंद बेडरोल में दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक पिलो और एक तोलिया आरएसी वाले यात्रियों को मिलेगा।