छठ महापर्व के बाद बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कई पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसका उद्देश्य त्योहारों के बाद यात्रियों को भीड़भाड़ से बचाते हुए यात्रा में सुविधा प्रदान करना है। विशेष रूप से गया से आनंद विहार के रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की गई है, ताकि दिल्ली और आसपास के इलाकों की ओर जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गया-आनंद विहार रूट पर यात्रा करने वालों की संख्या में अत्यधिक वृद्धि के कारण पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसके तहत गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार पूजा स्पेशल ट्रेन के चार अतिरिक्त ट्रिप चलाए जाएंगे। यह ट्रेन गया से 13, 15, 17 और 19 नवंबर को रवाना होगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया पूजा स्पेशल ट्रेन भी 14, 16, 18 और 20 नवंबर को चलेगी।
इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन का उद्देश्य है कि छठ पर्व के बाद बड़े पैमाने पर हो रही भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इन अतिरिक्त ट्रेनों के शुरू होने से गया रेलवे स्टेशन पर यात्री भार कम करने में मदद मिलेगी, जो कि त्योहारी सीजन के दौरान अक्सर भारी भीड़ से जूझता है। गया से आनंद विहार के बीच चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों का समय और संचालन शेड्यूल रेलवे द्वारा पहले ही निर्धारित कर दिया गया है। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है और वे आसानी से अपने गंतव्यों तक पहुंच सकेंगे