बिहार के पंचायती राज विभाग ने जिला परिषदों में 15,610 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इनमें 4,351 पद स्थायी हैं, जबकि 11,259 पद संविदा के आधार पर भरे जाएंगे। यह भर्ती प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आई है। स्थायी पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा किया जाएगा। इन परीक्षाओं के माध्यम से उच्चतम योग्यता और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।
संविदा पदों के लिए जिला स्तर पर साक्षात्कार
संविदा पदों की भर्ती जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा की जाएगी। ये पद लेखापाल, तकनीकी सहायक, कार्यपालक सहायक (डाटा एंट्री ऑपरेटर), ग्राम कचहरी सचिव और ग्राम कचहरी न्यायमित्र के लिए हैं। चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
10 जिलों में प्रक्रिया पूरी, बाकी जिलों को मिले निर्देश
पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने जानकारी दी कि अररिया, कैमूर, किशनगंज, मुंगेर, नालंदा, शिवहर, सुपौल, नवादा, बांका और वैशाली जिलों में संविदा पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अन्य जिलों को जल्द प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
9 दिसंबर से सिपाही भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा
इसके साथ ही, बिहार पुलिस के 21,391 सिपाही पदों पर भर्ती के लिए दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज़ जांच 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में होगी। सिपाही भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी और एडमिट कार्ड केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है। बिहार सरकार की इस भर्ती प्रक्रिया से न केवल युवाओं को रोजगार मिलेगा बल्कि ग्रामीण विकास और प्रशासन को भी मजबूती मिलेगी। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया और समय-सीमा पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई है