बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Rail News: रेलवे पर शीतलहर-कोहरे का साया, कटिहार रेल मंडल से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द

कटिहार रेल मंडल में शीतलहर और कोहरे के कारण चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि चौदह जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को क्रमशः रद्द किया जा रहा है।

Indian Railway
रेलवे पर शीतलहर-कोहरे का साया- फोटो : Reporter

Rail News: कटिहार रेल मंडल से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को भीषण शीतलहर और घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, 14 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को क्रमवार तरीके से रद्द किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के लगातार विलंब के चलते पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने यह निर्णय लिया है। सभी ट्रेनों को 28 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है। कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 15723 और 15724, जो जोगबनी से सिलिगुड़ी टाउन के बीच चलती हैं, तथा ट्रेन संख्या 15709 और 15710, जो न्यूजलपाईगुड़ी से मालदह के बीच हैं, को भी 28 फरवरी तक रद्द किया गया है। इसके अलावा, कामाख्या से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 12505, जो नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस है, को हर रविवार और बुधवार को रद्द किया गया है।

15483 महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन को शनिवार और बुधवार को रद्द किया गया है, जबकि 15484 दिल्ली से अलीपुर द्वार तक चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन को हर सोमवार और शुक्रवार को 28 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है।

 न्यू जलपाईगुड़ी से नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12523 को हर मंगलवार को रद्द किया गया है, वहीं नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी तक चलने वाली ट्रेन संख्या 12524 को हर बुधवार को 28 फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है। इसके अतिरिक्त, 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस और 15705 चंपारण एक्सप्रेस ट्रेन को भी सप्ताह में एक दिन के लिए रद्द किया गया है। इसके अलावा, 28 फरवरी तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks