बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Shivhar News- शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने की बड़ी कार्रवाई, साधन सेवी को किया बर्खास्त, शिक्षक पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

Shivhar News- शिवहर जिले के पुरनहिया ब्लॉक के साधन सेवी को अपर मुख्य सचिव ने बर्खास्त कर दिया है।वहीं एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। उक्त कार्रवाई निरीक्षण में लापरवाही बरतने और स्कूल से गायब रहने के आरोप में की गई है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिका

Shivhar News- शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ ने की बड़ी कार्रवाई, साधन सेवी को किया बर्खास्त, शिक्षक पहले ही हो चुके हैं सस्पेंड

Shivhar - बिहार सरकार के द्वारा पिछले कुछ वर्षो से शिक्षा विभाग में सुधार के तमाम प्रयास किए जा रहे है।  इसी बीच कोताही बरतने के कारण शिक्षा विभाग के एससीएस डॉ एस सिद्धार्थ की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। शिवहर जिले के पुरनहिया ब्लॉक के साधन सेवी को जहाँ अपर मुख्य सचिव ने बर्खास्त कर दिया है।

वहीं एक शिक्षक को निलंबित कर दिया है। उक्त कार्रवाई निरीक्षण में लापरवाही बरतने और स्कूल से गायब रहने के आरोप में की गई है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश मे बताया गया है की प्रखण्ड साधन सेवी मो हबीबुल्लाह को माह दिसम्बर में विद्यालय निरीक्षण हेतु प्रखण्ड पुरनहिया के अभीराजपुर वैरीया पंचायत के विद्यालय को निरीक्षण हेतु निदेशित किया गया था। संविदा पर प्रखण्ड साधन सेवी प्रखण्ड पुरनहिया शिवहर के पद पर नियोजन किया गया था। परन्तु मो० हबीबुल्लाह प्रखण्ड साधन सेवी द्वारा विभागीय निदेश एवं अधोहस्ताक्षरी द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में विद्यालय का निरीक्षण गुणवतापूर्ण नही किया गया है।

 अधोहस्ताक्षरी द्वारा संबंधित प्रखण्ड साधन सेवी को माह दिसम्बर में विद्यालय निरीक्षण हेतु प्रखण्ड पुरनहिया के वैरीया पंचायत के विद्यालय को निरीक्षण हेतु निदेशित किया गया था। इनके द्वारा संबधित पंचायत के प्रा० वि० पकड़ी का भी निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण प्रतिवेदन ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया गया है । संबंधित विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से गायब रहते थे। इसकी जाँच अनुमण्डल पदाधिकारी शिवहर द्वारा किया गया एवं आरोप सत्य पाया गया। पूर्व में मो० हबीबुल्लाह द्वारा इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को कोई सूचना नहीं दी गयी। साथ ही निरीक्षण प्रतिवेदन जो ई-शिक्षा कोष पर अपलोड किया गया है। 

उक्त प्रतिवेदन में कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं की गयी। इससे स्पष्ट होता है कि इनके द्वारा विभागीय निदेश का अनुपालन नहीं किया गया। जिस कारण विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता प्रभावित हुई। सरकारी कार्य में लापरवाही / कर्तव्यहिन्ता/उच्चाधिकारी का आदेश का अवहेलना एवं अधोहस्ताक्षरी का बार-बार आदेश को अनदेखी कर देना, विभागीय कार्य में रूचि नहीं लेना / कार्य में अक्षम रहने के कारण मो० हबीबुल्लाह प्रखण्ड साधन सेवी प्रखण्ड पुरनहिया को पत्र निर्गत की तिथि से कार्य मुक्त किया जाता है।

 वहीं बिहार पंचायत प्रारंमिक विद्यालय सेवा नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा नियावली 2020" के कंडिका सं0-18 (अनुशासनिक कार्रवाई में प्रदत्त शक्ति के आलोक में अनाधिकृत अनुपस्थिति, सरकारी रिकार्ड (ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर छेड़ छाड़ आदि आरोपो के कारण  अकोश कुमार पंचायत शिक्षक रा० प्रा० वि० पकड़ी, पुरनहिया को पत्र निर्गत तिथि से निलंबित करते हुए, निलंबन अवधि का मुख्यालय प्रा०किः काशोपुर, पुरनहिया निर्धारित किया जाता है। वही इस कार्रवाई से जिले में शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

शिवहर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट 

Editor's Picks