LATEST NEWS

70TH BPSC EXAM - परीक्षा रद्द नहीं करने के आयोग के फैसले पर भड़के तेजस्वी यादव,बच्चों की आंखों में आंसू है, नीतीश कुमार का कलेजा नहीं पसीजता

70TH BPSC EXAM - पटना में आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठी बरसाने को लेकर सरकार पर तेजस्वी यादव ने गुस्सा निकाला है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बेहोश हैं, उन्हें लाठी से घायल बच्चों के आंसू नजर नहीं आ रहे हैं। सरकार पूरी तरह से अधिकारी चला रहे हैं।

70TH BPSC EXAM - परीक्षा रद्द नहीं करने के आयोग के फैसले पर भड़के तेजस्वी यादव,बच्चों की आंखों में आंसू है, नीतीश कुमार का कलेजा नहीं पसीजता

PATNA  - BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज को लेकर तेजस्वी यादव बेहद गुस्से में नजर आए। छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही है अस्पताल में भर्ती हैं आंसू दिख रहे हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री को इसको लेकर कोई दुख नहीं है। कोई मंत्री उनके आंसूओं को रोकने के लिए नहीं जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि बीपीएससी अपनी गलती मानने से इनकार कर रहा है। अगर एक सेंटर का परीक्षा रद्द किया तो बाकी सेंटर की परीक्षा रद्द क्यों नहीं की गई। आखिर एक सेंटर की परीक्षा में गड़बड़ी कैसे हुई, गड़बड़ी होने पर कितने अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। आखिर नार्मलाइजेशन वाला नियम लागू कर दिया गया।

मेरी चिट्ठी का नहीं दिया जवाब

तेजस्वी ने कहा कि मैंने बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर दो बार नेता प्रतिपक्ष के नाते मुख्यमंत्री को लेटर लिखा, लेकिन मेरे लेटर का अब तक जवाब नहीं दिया गया। नीतीश कुमार न तो सदन में जवाब देते हैं और न सदन के बाहर। समझ नहीं आ रहा है कि बिहार में सरकार चला कौन रहा है। अब तो इस पर बहस होनी चाहिए इस पर चर्चा होनी चाहिए 

मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को लेकर  कहा कि उन्होंने जो देश के लिए बहुत कुछ किया है। देश के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की, फिर चाहे वह आईटीआर, मनरेगा हो। वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने जो किया था, वह किसी से छिपी नहीं है। कल उनके निधन की खबर मिली तो हमारा पूरा इस पर दुखी था। हमलोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं।  

रिपोर्ट - रंजन कुमार


Editor's Picks