बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: पटना में 'कंबल गैंग' का आतंक, मिनटों में दे रहे चोरी की घटना को अंजाम, दवा दुकान को बनाया निशाना...

Bihar News: राजधानी पटना में कंबल गैंग का आतंक जारी है। ये कंबल गैंग बंद दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। बीती रात इस गैंग ने दवा दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

bihar news
Terror of Blanket Gang- फोटो : Reporter

Bihar News:राजधानी पटना में एक बार फिर अपराध का ग्राफ बढ़ते नजर आ रहा है और बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस बैक फुट पर नजर आ रही है। इसी कड़ी में कंकड़बाग थाना क्षेत्र के महावीर आरोग्य अस्पताल भवन के नीचे दवा किंग मेडिकल दुकान में चोरी की घटना को कंबल गैंग ने अंजाम दिया है। यह काफी हाई प्रोफाइल इलाका है।

सात के संख्या में आए अपराधी

बता दें कि सात की संख्या में आए अपराधियों ने शटर को आगे की ओर लोहे के रड से पहले टेढ़ा किया। जिसके बाद बिना ताला तोड़े शटर के अंदर गैंग में शामिल एक नाबालिग को अंदर दाखिल करा देते है। वहीं नाबालिग अंदर दाखिल होते ही मोबाइल लाइट के सहारे कैश काउंटर के पास पहुंचा जहां दो कैश काउंटरों में एक कैश काउंटर से हजारों रुपए की चोरी कर ली। दुकान के मैनेजर प्रीत कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह वो बुधवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए।

कंबल गैंग का आतंक

वहीं गुरुवार की सुबह जब दुकान के पास पहुंचे। जहां शटर टेढ़ा देख चौके और ताला खोल अंदर दाखिल हुए। अंदर का नजारा देख चौंक गए। वहीं कैश काउंटर से कैश गायब देख चोरी की घटना समझ गए और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। जिसमें गुरुवार की तड़के सुबह लगभग साढ़े 4 बजे दुकान के बाहर कंबल से ढके 6 से 7 लोग दुकान के पास दिखे हैं। जिसके बाद दुकान मैनेजर प्रीत राज ने दुकान मालिक को सूचना देने के साथ साथ स्थानीय थाना कंकड़बाग को घटना की सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

दवा दुकान को बनाया निशाना

दवा दुकान के मैनेजर प्रीत राज ने बताया कि रूपयों के साथ शातिर चोरों ने दुकान के सामान लेकर फरार हुए है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। बताते चले कि इन दिनों पटना शहरी क्षेत्रों में चोरी ने उत्पात मचा रखा है। पटना पुलिस लाख गस्ती के दावे करे सभी फेल साबित हो रहे है। ज्ञात हो कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरविंद उज्ज्वल के घर में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, पटना सिटी इलाके में घर में महिलाओं को बंधक बनाकर डकैती ,तो वही कोतवाली थाना क्षेत्र में गृह भेदन की घटना हुई है। ऐसे में अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है। फिलहाल इन सभी घटनाओं के बाद पुलिस की तहकीकात जारी है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks