PATNACITY - फतुहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नोहटा स्थित एक बंद घर में अज्ञात चोरों द्वारा पूर्व में हुई चोरी के मामले में 2 नवंबर को फतुहा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें बताया गया था कि नगदी समेत लाखों रुपए के गहने तथा कई वस्तुएं चोरों के हाथ लगे थे। इसको लेकर एसडीपीओ 1 निखिल कुमार के निर्देश पर फतुहा थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में एसआई सौरभ कुमार, सत्येंद्र सिंह एएसआई सुमित कुमार, नीरज कुमार, पीटीसी हरेंद्र प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
मामले में गुप्त सूचना के आधार पर अनुसंधान करते हुए दो आरोपियों थाना क्षेत्र के नोहटा निवासी अमन कुमार और विशाल कुमार को गिरफ्तार किया गया था। इन दोनों की निशानदेही पर गोविंदपुर स्थित मनोज ज्वेलर्स की दुकान में छापेमारी करते हुए दुकानदार आलोक ठठेरा उर्फ़ लल्लू को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इन सबों के पास से चोरी गए कुछ जेवरात एवं एक टीवी बरामद कर लिए गए। तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों द्वारा पूर्व में हुए अन्य गृहभेदन में संलिप्त होने की बात बताई गई है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
रिपोर्ट- रजनीश