बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Train Derailed: मुंगेर में इंजन के बेपटरी होने से मची अफरातफरी, घंटों बाधित रहा रेल परिचालन

इंजन बे पटरी होने की सूचना जैसे ही अधिकारी कर्मचारियों को हुई तो भागें भागें सभी घटनास्थल पहुंचे। हालांकि इंजन कैसे बे पटरी हुआ यह किसी ने नहीं बताया। मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार इंजन नंबर 30029 तीन नंबर लाइन पर दूसरे इंजन के सहयोग से सेटिंग

bihar
Train Derailed - फोटो : news4nation

 Train Derailed:  मुंगेर में जमालपुर - मॉडल स्टेशन के पूर्वी केबिन आरआरआई समीप सेटिंग के दौरान एक इंजन बे पटरी हो गई। इंजन के तीन पहिये पटरी से उतर गई जिसकी सूचना रेल्वे अधिकारियों को दी गई घटना स्थल पर रेलवे के कई अधिकारी और कर्मचारी पहुचें और वे पटरी इंजन को ट्रैक पर लाने में जुट गए है। इंजन के बेपटरी होने का यह मामला मुंगेर में शुक्रवार देर शाम जमालपुर रेल्वे स्टेशन के समीप पूर्वी केबिन के पास इंजन सेन्टिग करने के दौरान हुआ. रेल इंजन के तीन पहिये वे पटरी हो गई। जिससे परिचालन पर बुरा असर ही नहीं पड़ा बल्कि उसे लाइन पर घंटों परिचालन बाधित रहा। 


इधर इंजन बे पटरी होने की सूचना जैसे ही अधिकारी कर्मचारियों को हुई तो भागें भागें सभी घटनास्थल पहुंचे। हालांकि इंजन कैसे बे पटरी हुआ यह किसी ने नहीं बताया। मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार इंजन नंबर 30029 तीन नंबर लाइन पर दूसरे इंजन के सहयोग से सेटिंग किया जा रहा था। सेटिंग के दौरान कब कैसे इंजन लुढ़क गया और बे पटरी हो गया। इंजन का तीन पहिए पटरी से नीचे उतर जाने से लाइन नंबर - 3 पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। दूसरे लाइन से ट्रेन का आवागमन जारी किया गया। 


इधर बे पटरी हुए इंजन के तीन पहिए को पटरी पर चढ़ने को लेकर अधिकारी कर्मचारियों का पसीना शरीर से बहता दिखा। इधर समय रहते दुर्घटना राहत यान को आने में घंटों लगा समय लगने से इंजन के पहिए को पटरी पर लाने को लेकर घंटों समय लगा। इंजन बे पटरी होने की सूचना जैसे ही मालदा डिवीज़न को हुआ तो मॉडल स्टेशन के तमाम अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद दिखे। रेल अधिकारियों के अनुसार इंजन के बे पटरी हो जाने के बाद रेल परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है ।

Md Imtiyaz Khan की रिपोर्ट

Editor's Picks