GOPALGANJ : जिले के विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के टोला सिपाया गांव के पास एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। वही ट्रैक्टर पर सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी छोटेलाल यादव के 23 वर्षीय बेटा नन्दी यादव के रूप में किया गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक नंदी यादव पेशे से ट्रैक्टर चालक था। रोज की तरह अपने ट्रैक्टर पर मिट्टी लाद कर गिराने गया था। वापस मिट्टी गिराकर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच वह जैसे ही टोला सिपाया गांव के पास पहुंचा ही था कि ट्रैक्टर का पहिया अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया, जिसके कारण उसका ट्रैक्टर मौके पर ही पलट गया। इस घटना में नंदी यादव ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया। कुछ राहगीरों की नजर जब उस पर पड़ी और पास जाकर देख तो उसका शव उसी में दबा हुआ पाया। कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर पहुंची और इसकी सूचना विश्वंभरपुर थाना की पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर परिजनो को सूचना दी है। परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर शव देख चीत्कार मार रोने बिलखने लगे। बताया जाता है कि मृतक चार भाइयों तीसरे स्थान पर था। उसके मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट