BUXAR : बलिया जिले के चितबड़ागांव और नरही थाना की सीमा पर स्थित लखनुआं मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बिहार के बक्सर जिला अंतर्गत सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गांव निवासी दो सगी बहनें, पूजा कुमारी (28) और आरती कुमारी (26), स्कूटी से चितबड़ागांव मोड़ स्थित महाविद्यालय में बीएड परीक्षा का प्रवेश पत्र लेने जा रही थीं। इसी दौरान एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में पूजा कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरती गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही नरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आरती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नरही में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सौंप दिया।
परिजनों के अनुसार, पूजा और आरती महाविद्यालय से प्रवेश पत्र लेने के लिए जा रही थीं। लखनुआं मोड़ पार करते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी और फरार हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। नरही थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को कब्जे में लेकर ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बक्सर से संदीप की रिपोर्ट