GOPALAGANJ - बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा बागेश्वर आज से गोपालगंज में भक्तों को हनुमत कथा सुनाएंगे, साथ ही उनकी समस्याओं के निवारण के लिए दिव्य दरबार लगाएंगे। यह कार्यक्रम उसी रामजानकी मठ में होगा। मठ का इतिहास रामायण से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि यहां माता सीता से विवाह के पश्चात भगवान राम विश्राम के लिए ठहरे थे। कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
जिले के भोरे प्रखंड में स्थित मठ में आज से बाबा का पांच दिवसीय कार्यक्रम होगा। 60 एकड़ के बड़े भू-भाग में लगे इस पंडाल में भक्तों के बैठने की 2 लाख की क्षमता है. छह माह में बागेश्वर धाम सरकार के लिए भवन निर्माण किया गया है, जिसमें तमाम सुविधा मौजूद है जहां वे कथा के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सरकार के द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है, जिनकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन लगातार अलर्ट मोड में है
कार्यक्रम में लाखों भक्तों के पहुंचने की संभावना है। जिसमें न सिर्फ गोपालगंज, बल्कि आसपास के जिलों के साथ यूपी से भी लोग पहुंचेंगे।
मठ में पिछले साल का कार्यक्रम हो गया था रद्द
वर्ष 2024 में अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया था. दक्षिण भारत से 2100 ब्राह्मण आए थे. उस वक्त महामंडलेश्वर जगतगुरु द्वारकाचार्य जी महाराज द्वारा भागवत कथा का आयोजन हुआ था। बागेश्वर जी महाराज का भी आगमन होना था, वे मुख्य अतिथि थे लेकिन प्रशासन की ओर से सुरक्षा बल नहीं मिलने के कारण उनका कार्यक्रम नहीं हो पाया। हालांकि इसको लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैलने लगी. जिस वजह से अब उनका कार्यक्रम तय हुआ है
मठ से जुड़ी है कई पौराणिक मान्यताएं
राम जानकी मठ से जुड़ी कई पौराणिक मान्यताएं हैं। मठ को लेकर सरपंच लालू बाबू ने बताया कि कि जब भगवान श्री रामचंद्र जी की शादी हुई था और जनकपुर मिथिला से उनका डोला चला था तो यहीं पर उन्होंने विश्राम किया था। जिसके कारण इस गांव का नाम रामनगर पड़ा और इसी रामनगर में राम और सीता जी का स्थान देकर पूजा होने लगी। एक मठ का निर्माण किया गया. इसके बगल में जानकी जी का भी डोला रखा गया, जिसका नाम जानकी नगर रखा गया
BABA BAGESHWAR, BABA BAGESHWAR DHAM, RAM JANKI MATH, BABA BAGESHWAR IN GOPALGANJ, BABA BAGESHWAR DHIRENDRA KRISHNA SHASTRI AT RAM JANAKI MATH IN GOPALGANJ, गोपालगंज में राम जानकी मठ, बाबा बागेश्वर, राम जानकी मठ, रामायण, श्रीराम जानकी, गोपालगंज समाचार, गोपालगंज पुलिस, गोपालगंज प्रशासन, बाबा बागेश्वर बिहार में, गोपालगंज में बाबा बागेश्वर