LATEST NEWS

Bihar Crime News : गोपालगंज में महिला सिपाही से बाइकर्स गैंग ने लूटे डेढ़ लाख रुपए, बैंक से रूपये निकालकर घर लौटने के दौरान हुई वारदात

Bihar Crime News : गोपालगंज में महिला सिपाही से बाइकर्स गैंग ने लूटे डेढ़ लाख रुपए, बैंक से रूपये निकालकर घर लौटने के दौरान हुई वारदात

GOPALGANJ : गोपालगंज के मीरगंज शहर के नरइनिया में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक से पैसे निकालकर अपने पति के साथ घर जा रही एक महिला सिपाही से नरइनिया पेट्रोल पम्प के पास बाइकर्स गैंग ने डेढ़ लाख रुपए लूट लिए। पीड़ित सुषमा देवी उचकागांव थाना क्षेत्र के अमठा भुवन निवासी कांता साह की पत्नी है। 

गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे नरइनिया स्थित स्टेट बैंक की शाखा से सिपाही सुषमा देवी चेक द्वारा डेढ़ लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रही थी। वह पैसे बैग में रखकर अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर चली। तभी घोष एंड सिन्हा पेट्रोल पम्प के नजदीक बाइक सवार बदमाश आए और चलती बाइक पर सवार महिला सिपाही का बैग छीन लिया। उसके बाद फरार हो गए।

पीड़ित सुषमा देवी ने बताया कि वह बैंक से डेढ़ लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रहा थी, तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने बैग छीन कर फरार हो गए। इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार महिला से छिनतई की घटना हुई है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जा रही है।आवेदन पर आगे की कार्रवाई की शुरू की जाएगी।

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्र की रिपोर्ट

Editor's Picks