Bihar News : गोपालगंज में पलक झपकते ही चोरों ने बाइक की डिक्की से गायब किये डेढ़ लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

Bihar News : गोपालगंज में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव जारी है. जहाँ अपराधियों ने पलक झपकते ही चोरों ने बाइक की डिक्की से डेढ़ लाख रूपये गायब कर दिए. हालाँकि पुलिस बदमाशों की धड पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है....पढ़िए आगे

Bihar News : गोपालगंज में पलक झपकते ही चोरों ने बाइक की डिक्
चोरों ने गायब किये डेढ़ लाख रूपये - फोटो : NAMO NARAYAN

GOPALGANJ : गोपालगंज में बाईक की डिक्की से पलक झपकते ही डेढ़ लाख रुपये की चोरी हो गई। घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली गांव की है। जानकारी के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर गांव निवासी सीएसपी संचालक रविंद्र बैठा बैंक से पैसा निकालकर अपनी बाईक की डिक्की में रखकर उसे खड़ी कर अंदर गए। 

इसी बीच, चोर ने मौका पाकर बाईक की डिक्की को तोड़कर डेढ़ लाख रुपये चोरी कर ली और फरार हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश की जा रही है।

बताते चलें की अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। आये दिन अपराधी जिले में हत्या, चोरी, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट

Editor's Picks