LATEST NEWS

Bihar News : गोपालगंज में होली और जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की हुई तैनाती

Bihar News : गोपालगंज में होली और जुमे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. जिले के हर संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है.....पढ़िए

Bihar News : गोपालगंज में होली और जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की हुई तैनाती
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - फोटो : social media

GOPALGANJ : गोपालगंज में होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिले के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार व सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च किया। 

सदर एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि होली हर्षोउल्लास का पर्व है, सभी लोग शांति से पर्व मनाएं, किसी से जोर जबरदस्ती नहीं करें। डीजे पूर्णतः प्रतिबंध है, डीजे का प्रयोग न करें। अश्लील भोजपुरी गाना बजाने से परहेज करें। सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिसबल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही क्यूआरटी की टीम है, हमलोग भी लगातार क्षेत्र में रहेंगे। 

वही हथुआ अनुमंडल में एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति व सद्भाव के साथ होली पर्व मनाने की अपील की। फ्लैग मार्च के दौरान विशेष सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद रहे। गोपालगंज में होली को लेकर पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदायों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक भी की है।

गोपालगंज से नमो नारायण की रिपोर्ट

Editor's Picks