LATEST NEWS

Bihar Accident News : गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Accident News : गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे

Bihar Accident News : गोपालगंज में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
युवक की मौत - फोटो : SOCIAL MEDIA

GOPALGANJ : जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के चक हसना गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही बाइक सवार सड़क पर ही गिर पड़ा, जिसके बाद उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड नंबर एक निवासी से स्वर्गीय सीताराम प्रसाद के बेटा 61 वर्षीय बेटा आनंद कुमार के रूप में किया गया।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक बाइक पर सवार होकर गोरखपुर किसी संबंधित के घर मिलने जा रहे थे। इसी बीच वह जैसे ही कुचायकोट थाना क्षेत्र के चकहसना गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। वह इस हादसे के बाद बाइक सवार सड़क पर ही गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस नेउसकी शिनाख्त कराकर तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए और शव देख कर रोने बिलखने लगे। बताया जाता है कि मृतक शहर के घोष मोड़ के पास स्थित डॉ एके घोष का कंपाउंडर थे। इस संदर्भ में कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि  सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। 

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks