बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - नवादा को मिलने जा रहा है एक और बड़ी सौगात, 200 बेड का अस्पताल का होगा शिलान्यास

Bihar News - बिहार के नवादा जिले को एक और अस्पताल को सौगात मिलने जा रहा है। इसको लेकर भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि आगामी 21 नवंबर को नवादा में 200 बेड का नया अनुमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास होगा।

नवादा को मिलने जा रहा है बड़ी सौगात
नवादा को मिलने जा रहा है बड़ी सौगात- फोटो : अमन

Bihar News -  बिहार के नवादा जिले को एक और अस्पताल को सौगात मिलने जा रहा है। इसको लेकर भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि आगामी 21 नवंबर को नवादा में 200 बेड का नया अनुमंडलीय अस्पताल का शिलान्यास होगा। जानकारी के अनुसार बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर अस्पताल का शिलान्यास करने वाले हैं।

विवेक ठाकुर ने बताया कि यह अस्पताल लगभग 19 एकड़ में बनेगा। इसका भवन चार मंजिला होगा, जिसमें 200 बेड होंगे। इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की व्यवस्था के साथ अन्य आधुनिक चिकित्सीय व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। यह आधुनिक अस्पताल प्रारंभिक रूपेण लगभग 110 करोड़ की लागत से बनने वाला है । जिसका आवंटन हो चुका है।

विवेक ठाकुर ने कहा कि  नवादा अब अपने चौमुखी विकास का स्वरूप लेता जा रहा है। जिसमें रोड, रेल, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा के साथ साथ अन्य बुनियादी ढांचों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में नवादा अपने संकल्प की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा विकसित नवादा का स्वरूप खड़ा हो रहा है। 

नवादा से अमन  की रिपोर्ट 

Editor's Picks