Darbhanga - बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के द्वारा 9.37 करोड़ की लागत से दरभंगा मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल परिसर में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर डीएमसीएच के प्राचार्य, अधीक्षक सहित कई लोग उपस्थित थे।
दवाओं की किल्लत समाप्त होगी
वही शिलान्यास के अवसर पर मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि राज्य में दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय, दरभंगा में क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का आधारशिला रखा गया है। इस व्यवस्था से दरभंगा जिला के नजदीकी सभी जिलों में दवाओं की किल्लत समाप्त होगी। इसके चालू होने से दवा सप्लाई के व्यवस्था सुगम होगा। इस परियोजना से दरभंगा के नजदीकी सभी जिला अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पताल एवं राज्यकीय चिकित्सा अस्पतालों में सुचारू रूप से दवाएँ उपलब्ध कराये जा सकेंगी।
9.37 करोड़ की लागत से 18000 वर्गफीट में कराया जायेगा
इस परियोजना का निर्माण कार्य प्री-फेब पद्धति से कुल 9.37 करोड़ की लागत से 18000 वर्गफीट में कराया जायेगा। इस क्षेत्रीय औषधि भंडारगृह में दवाओं के रखने हेतु अत्याधुनिक उपकरणों का भी प्रावधान है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के अलावा राज्य सभा सांसद धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी, विधायक विनय चौधरी, मुरारी मोहन झा, मिश्री लाल यादव, अस्पताल के प्राचार्य, अधीक्षक सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।
दरभंगा से वरूण ठाकुर की रिपोर्ट