Chachi Bhatija Affair: रिश्तेदारी गई भाड़ में! चाची को हुआ इश्क, भतीजा बना दूल्हा — बेटी अब 'पहले' को सौंप दी
Chachi Bhatija Affair: कहते हैं "प्यार अंधा होता है," लेकिन बिहार के जमुई में तो ये अंधा क्या, रिश्तों की पूरी आंख फोड़कर निकल गया! यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने ही भतीजे नुमा पड़ोसी से मंदिर में दूसरी शादी रचा ली...

Chachi Bhatija Affair: कहते हैं "प्यार अंधा होता है," लेकिन बिहार के जमुई में तो ये अंधा क्या, रिश्तों की पूरी आंख फोड़कर निकल गया! यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने ही भतीजे नुमा पड़ोसी से मंदिर में दूसरी शादी रचा ली, और वो भी पति की मौजूदगी में! अब इसे "सोशल मीडिया की देन" कहें या रिश्तों की उलझी हुई डोर, लेकिन ये लव स्टोरी तो रिश्तों के गाइडबुक में नया अध्याय जोड़ गई।
पटना की रहने वाली आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दुबे से हुई थी। चार साल की बेटी भी है। लेकिन फिर पड़ोसी सचिन दुबे से सोशल मीडिया पर दिल की बात हुई, और बात "प्योर लव" तक पहुंच गई — भले ही रिश्ता भतीजे जैसा ही क्यों न हो! आयुषी ने 15 जून को पति और बच्ची को छोड़ दिया और सचिन के साथ फरार हो गई। पति बेचारा थाने की चौखट पकड़ बैठा।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब दोनों प्रेमी खुद सामने आए — कोई शर्म नहीं, सिर्फ इश्क! गांव के शिव मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी रचाई और सबको प्यार की नई परिभाषा सिखा दी।
आयुषी का आरोप है कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता था, इसलिए उसने तलाक की अर्जी भी दी और बेटी को भी पति के हवाले कर दिया — "बेटी को संभालो, मैं मोहब्बत संभालती हूं!"
दूल्हा नं. 2 यानी सचिन बोले — "हम दोनों 2 साल से प्यार करते थे, अब समाज के डर को पछाड़कर शादी कर ली है।" वहीं पहले पति विशाल दुबे बोले — "खुश रहो, लेकिन मुझे विलेन मत बनाओ।
जब सोशल मीडिया और रिश्तेदार एक साथ कनेक्ट हों, तो फैमिली ट्री में भी ब्रांचेस उलझ जाती हैं! बिहार की इस प्रेम कथा में ना खून का रिश्ता काम आया, ना शादी की मर्यादा। बस "प्यार" नाम का हथियार था और मंदिर वह रणभूमि, जहां रिश्तों की हार और मोहब्बत की जीत घोषित कर दी गई।