Bihar matric result 2025 - बिहार मैट्रिक बोर्ड रिजल्ट से पहले साइबर अपराधी सक्रिय, परीक्षार्थियों से ठगी करने का प्रयास
Bihar matric result 2025 - बिहार मैट्रिक रिजल्ट से पहले छात्रों को फेल होने का डर दिखाकर पैसों की ठगी करनेवाले सक्रिय हो गए हैं। यह ठग छात्रों को एक दो विषय में फेल होने का डर दिखाकर पास कराने के नाम पर पैसे की वसूली करते हैं।

Jamui - बिहार में मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आने से पहले साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। प्रशासन के दावों पर यकीन करें तो ठग परीक्षार्थियों को फोन कर अंक बढ़ाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला सिकंदरा के रविदास व पासवान टोला में सामने आया है।जहां ठग ने पप्पू पासवान की पुत्री राखी कुमारी एवं उमेश रविदास की पुत्री निकिता कुमारी को मोबाइल नंबर 7635060934 एवं 7257815438 से फोन करके बताया कि आपको दो विषय में क्र\स लग रहा है। आप गणित व विज्ञान में फेल कर रहे हैं अगर आप चार हजार रुपये एक घंटे के अंदर देंगे तो आपको पास कर दिया जाएगा। दोनों परीक्षार्थी तो पहले घबरा सी गई।आखिर मैं फेल कैसे कर गई?
फिर क्या धैर्य रखते हुए दोनों परीक्षार्थियों ने अपने पिता को इस बात की जानकारी दी।जब पिता ने उस नंबर पर बात की,तो उसे भी ठगों ने वही बात कह दोहरायी की आप पैसे फोन पे पर भेज दो,आपकी बच्ची को प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कर दिया जाएगा। हालांकि परीक्षार्थी के स्वजनों ने समझदारी से काम लेकर रुपये न भेजकर बुद्धिजीवी लोगों से मिलकर जानकारी साझा की ।जिसके बाद बुद्धिजीवियों ने ठगी कर लेने की बात कही। इस तरह से परीक्षार्थी व उसके स्वजन ठगी के शिकार होने से बच गए।अब सवाल उठ रहा है कि ठगों के पास परीक्षार्थियों का नंबर कैसे पहुंच रहा है? इसकी जांच की जरूरत है,ताकि ठगों पर सख्त कार्रवाई हो सकें।
पिछले दिनों पकड़ा गया था एक गिरोह
परीक्षा में पास कराने का दावा करने वाला एक ऐसा ही गिरोह कुछ दिनों पहले नालंदा जिले में पकड़ा गया था। इस गिरोह के चार बदमाश मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों की लिस्ट के साथ पकड़े गए थे। प्रशासन ने दावा किया था कि यह गिरोह पकड़े जाने तक छात्र-छात्राओं से फेल होने का डर दिखाते थे,फिर नंबर बढ़ाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते थे।आधा दर्जन के करीब अभिभावक इसके शिकार हो गए।
bihar board 10th result news, bihar board 10th result, bihar board 10th result check, bihar board 10th result link, how to check bihar board 10th result 2025 online, बिहार बोर्ड रिजल्ट, बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025, बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 लिंक, बिहार बोर्ड रिजल्ट 2025 link, बिहार बोर्ड रिजल्ट कब आएगा, bihar board 10th result 2024 link, bbseb 10th result, bseb 10th result link, bihar board matric result 2025, bihar board matric result 2025 check link