Bihar News - बिहार के इस शहर में 64 करोड़ की लागत से होगा पुल का निर्माण, 12 पंचायतों को मिलेगा सीधा लाभ, मंत्री ने किया कार्य का शुभारंभ

JAMUI - जो मै कहता हूं वो मैं पूरा करता हूं। यह बात कोई और नहीं चकाई विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार में मंत्री सुमित सिंह ने अपने संबोधन में कहा है। मौका था 64 करोड़ की लागत से बनने जा रहे उच्चस्तरीय बरनार पुल (सोनो–चुरहैत पुल) का शिलान्यास कार्यक्रम का। इस अवसर पर स्थानीय साथियों द्वारा आयोजित एक जनसभा को मंत्री सुमित सिंह ने संबोधित किया और अपने विचार साझा किए।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस पुल का निर्माण मेरा प्रण था, और मुझे खुशी है कि मैं अपनी ही उम्मीदों पर खरा उतर सका। मैं आभारी हूं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का, जिनके आशीर्वाद से यह सुखद सौभाग्य आज प्राप्त हुआ। मैं अपनी जनता, अपने चकाई विधानसभा परिवार का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा। यह शिलान्यास उनके विश्वास की जीत भी है। अपने चकाई विधानसभा क्षेत्र को सजाना-संवारना, अपने लोगों की समस्याओं का समाधान करना —मेरा दायित्व भी है और विरासत में मिला कर्तव्य भी। आप सभी अपना प्रेम, विश्वास और समर्थन बनाए रखिए —सिर्फ सड़क और पुल ही नहीं, आने वाले समय में बड़े–बड़े काम होने वाले हैं।
इधर इस पुल के कार्यारंभ होने से लगभग 12 पंचायत के लाखों लोगों का इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। इस पूल को लेकर राजनीति भी खूब हुई। लेकिन मंत्री सुमित सिंह ने इस पूल का शिलान्यास कर अपने विरोधियों को चुप करा दिया है। वही इस पूल के निर्माण से लाभान्वित होनेवाली जनता ने इसका जोरदार स्वागत किया है और मंत्री के जयकारों से सोनो की धरती को गुंजयमान बना दिया। इस पुल निर्माण की मांग काफी अरसे से जनता द्वारा की जा रही थी।
मंत्री सुमित सिंह ने इसे पूरा कर जनता पर अपने कार्यों की बड़ी छाप छोड़ने में कामयाब हुए है। इलाके के राजनीतिज्ञों की माने तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका बड़ा लाभ मंत्री सुमित सिंह को मिलने जा रहा है।
न्यूज 4नेशन के लिए जमुई से सुमित सिंह की रिपोर्ट