Bihar News: जमुई में शराब की तस्करी करता था डिलीवरी ब्वॉय, पुलिस ने बरामद की भारी मात्रा में विदेशी शराब

Bihar News: जमुई में पुलिस ने एक डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया, जो पिछले कुछ महीनों से शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी झारखंड के देवघर से शराब लाकर जमुई में होम डिलीवरी करता था। पुलिस ने आरोपी को कटौना मोड़ से पकड़ा और उसके पास से विदेशी शराब की बड़ी

Bihar News: जमुई में शराब की तस्करी करता था डिलीवरी ब्वॉय, प

जमुई जिले में पुलिस ने गुरुवार सुबह कटौना मोड़ के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के केंदुआडीह निवासी सूरज झा है, जो कई महीनों से डिलीवरी बॉय के रूप में शराब की तस्करी कर रहा था।

होम डिलीवरी का नेटवर्क, झारखंड से हो रही थी तस्करी
सूत्रों के अनुसार, सूरज झा झारखंड के देवघर से शराब लाकर जमुई में सप्लाई करता था। वह ग्राहकों तक शराब पहुंचाने के लिए डिलीवरी बॉय की तरह काम करता था, जिससे पुलिस को शक न हो। गुरुवार सुबह भी वह झाझा बस स्टैंड पर किसी ग्राहक को शराब की खेप देने जा रहा था, लेकिन मलयपुर थाने की पुलिस की गश्त के दौरान पकड़ा गया। पुलिस को देख वह भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

छात्रों को भी तस्करी में शामिल करने का खुलासा
पुलिस ने जब उसके डिलीवरी बॉक्स की जांच की तो भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के कई सहयोगी भी इस धंधे में शामिल हैं, जिनकी पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि जिले में शराब की होम डिलीवरी बड़े पैमाने पर हो रही है। तस्कर स्कूल-कॉलेज के छात्रों को भी इस धंधे में शामिल कर रहे हैं। वे उनके बैग में किताबों की जगह शराब रखकर डिलीवरी करा रहे हैं।

पुलिस कर रही मामले की गहन जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे नेटवर्क की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि जमुई जिले में इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।