Bihar News: जमुई में भीषण अगलगी में सैकड़ों पेड़ और फसल खाक, किसान को लाखों का नुकसान

Bihar News: जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में शनिवार शाम भीषण आग लगने से किसान पिकू सिंह का बगीचा और खेत जलकर राख हो गया। हादसे में 500 पेड़ और 10 कट्ठा गेहूं की फसल नष्ट हो गई। आग की वजह स्पष्ट नहीं है, लेकिन ग्रामीणों ने साजिश की आ

Bihar News: जमुई में भीषण अगलगी में सैकड़ों पेड़ और फसल खाक,

जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सगदाहा गांव में शनिवार की शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक भीषण आग ने देखते ही देखते किसान पिकू सिंह के बगीचे और खेत को तबाह कर दिया। इस हादसे में आम, सागवान और महोगनी के करीब 500 पेड़ जलकर राख हो गए, वहीं 10 कट्ठा में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई।

गांव में मचा हड़कंप, घंटों की मशक्कत के बाद बुझी आग

आग की तेज लपटों ने पूरे गांव में अफरा-तफरी मचा दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत खैरा थाना को सूचना दी, जिसके बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक किसान को भारी नुकसान हो चुका था। इस भीषण अगलगी में उनका करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारण पर संशय, जांच में जुटी पुलिस

आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है, जबकि कुछ लोग बिजली के शॉर्ट सर्किट को इसकी वजह मान रहे हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर एंगल से पड़ताल की जा रही है।

किसान के सामने बड़ा संकट, मुआवजे की मांग

पीड़ित किसान पिकू सिंह के लिए यह बगीचा आय का मुख्य स्रोत था, जो अब पूरी तरह नष्ट हो चुका है। फसल और बगीचे के जल जाने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। स्थानीय ग्रामीण और किसान संगठन जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें इस आपदा से उबरने में मदद मिल सके।