Love Story: प्रेमिका को अचानक घर लेकर पहुंचा प्रेमी, आंगन में भरी मांग

Love Story: प्रेमिका को अचानक घर लेकर पहुंचा प्रेमी, आंगन मे
प्रेमिका को अचानक घर लेकर पहुंचा प्रेमी, आंगन में भरी मांग - फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: उस दौर में जब इश्क में खुरेजी की वारदाते लगातार सुर्खिया बटोरी रही बिहार के जमुई से मोहब्बत की बेहद खुबसूरत खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल जमुई जिले के लक्ष्मीपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक युवक अचानक अपनी प्रेमिका को लेकर अपने घर पहुंच गया और घर के आंगन में ही शादी रचा ली. ग्रामीणों और परिजनों के बीच हुई यह शादी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

जानकारी के मुताबिक युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का फैसला लिया और बिना किसी औपचारिक तैयारी के युवक ने अपनी प्रेमिका को सीधे अपने गांव स्थित घर ले आया. इसके बाद परिजनों और गांववालों की मौजूदगी में घर के आंगन में ही सात फेरे लेकर दोनों ने एक-दूसरे को अपना लिया. गाव वालों का कहना है कि दोनों का रिश्ता पहले से ही सभी को पता था और अब अचानक हुई शादी से सभी हैरान तो हैं, लेकिन खुश भी हैं.