LATEST NEWS

Bihar News : रिश्वत लेने से इनकार कर हीरो बने BDO, नाजिर और प्रखंड प्रमुख पति 40000 घूस लेते अरेस्ट

जहानाबाद के रतनी फरीदपुर प्रखंड कार्यालय में एक बड़ी भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई हुई। यहां बीडीओ की ईमानदारी के कारण रिश्वतखोरी का खेल उजागर हुआ और निगरानी विभाग ने दो भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Bihar News : रिश्वत लेने से इनकार कर हीरो बने BDO, नाजिर और प्रखंड प्रमुख पति 40000 घूस लेते अरेस्ट

बिहार के जहानाबाद जिले के रतनी फरीदपुर प्रखंड कार्यालय में रिश्वतखोरी का खेल उस समय खत्म हो गया, जब BDO ने ईमानदारी दिखाई और रिश्वत लेने से इनकार कर दिया. वहीं, प्रखंड नाजिर दिनेश कुमार प्रभाकर और प्रखंड प्रमुख अशरफी खातून के पति बबन अंसारी को निगरानी विभाग ने रंगे हाथ पकड़ लिया.


40 हजार रिश्वत में फंसे दो बड़े नाम

DSP पवन कुमार की विजिलेंस टीम ने 15वें वित्त योजना की राशि जारी करने के एवज में मांगी जा रही 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते दोनों को पकड़ लिया. इस दौरान नाजिर 15 हजार और प्रमुख के पति 25 हजार रुपये की रिश्वत ले रहे थे. रिश्वतखोरी के इस पूरे मामले में BDO ने रिश्वत लेने से साफ इनकार कर दिया और अपनी ईमानदारी से भ्रष्टाचार के खेल को उजागर किया. सूत्रों के अनुसार ऑपरेटर सूरज कुमार ने भी रिश्वत की मांग की थी, लेकिन निगरानी की भनक लगते ही वह फरार हो गया।


7.48 लाख की योजना के भुगतान के लिए मांगे थे पैसे

रतनी-फरीदपुर प्रखंड के पोखमा निवासी प्रमोद कुमार ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि 15वीं वित्त योजना की 7,48,800 रुपये की राशि से गांव में पेवर ब्लॉक का काम कराया गया था। योजना पूरी होने के बावजूद शेष राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है और इसके लिए 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की सत्यता की जांच के बाद निगरानी की टीम ने चार भागों में बंटकर गुरुवार को छापेमारी की। टीम ने नाजिर को 15 हजार रुपये और मुखिया के पति को 25 हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।


ऑपरेटर फरार, तलाश जारी

छापेमारी के दौरान ऑपरेटर सूरज कुमार को निगरानी की कार्रवाई की भनक लग गई और वह मौके से फरार हो गया। अब निगरानी की टीम उसकी तलाश कर रही है। बीडीओ की ईमानदारी और विजिलेंस की कार्रवाई की वजह से रिश्वतखोरी का यह बड़ा मामला सामने आया। अब देखना यह है कि सरकार भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कितनी सख्त कार्रवाई करती है और ऑपरेटर सूरज कुमार की गिरफ्तारी कब होती है।

Editor's Picks