Bihar Crime News : कैमूर में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा

Bihar Crime News : कैमूर में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.....पढ़िए आगे

Bihar Crime News : कैमूर में दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मारकर
युवक की हत्या - फोटो : SOCIAL MEDIA

KAIMUR : एक तरफ बिहार में चुनाव को लेकर जहाँ आदर्श आचार संहिता लागू है। वहीँ कैमूर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना कैमूर जिले के भभुआ शहर की है — जहाँ वार्ड नंबर 15 निवासी 30 वर्षीय रामलाल मल्लाह को गोली मारकर जख्मी कर दिया। घायल को आनन-फानन में भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को लेकर भभुआ के एकता चौक पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर अपराधी की गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की।

सूचना मिलते ही भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी भभुआ और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शी धर्मेंद्र कुमार ने कहा की “हम लोग वार्ड नंबर 14 में बैठे थे। तभी शेरू नाम का लड़का पीछे से आकर रामलाल को गोली मार दिया, फिर कट्टा दिखाकर भाग निकला। हमलोगों ने पकड़ने की कोशिश की लेकिन धमकी दी तो हमलोग भाग गए।”

मनोरंजन भारती, डीएसपी भभुआ ने बताया कि “भभुआ वार्ड नंबर 15 का रहने वाला रामलाल को शेरू नाम के व्यक्ति ने गोली मारी है। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। लोगों में गुस्सा है कि इलाज में देरी हुई, पुलिस हालात संभालने में जुटी है।” फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शेरू की तलाश तेज़ कर दी है, लेकिन इस घटना ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट