PATNA - थाने में ड्यटी के दौरान लापरवाही बरतने पर पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया। निलंबित होनेवाले में दो महिला सिपाही भी शामिल हैं। वहीं सैप चालक की सेवा समाप्त करने का आदेश दिया है।
उक्त कार्रवाई बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। मामले में बताया गया कि ERSS- 112 के वाहन में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी डी.पी.सी. 4092 निरंजन कुमार यादव, महिला सिपाही 1003 पूजा कुमारी, महिला सिपाही 6673 अनिता कुमारी थाने में सो रहे थे। इस दौरान ओडी पदाधिकारी ASI विजय खुद अपनी पैंट और बेल्ट खोलकर सो रहे थे। वहीं उन्होंने थाने के मेन गेट को भी सिक्कड़ से बंद कर दिया। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो के बाद पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने तत्काल एक्शन लेते हुए थाना इंचार्ज से मामले की जांच कराई, जिसके बाद चारों पुलिसकर्मयों को निलंबित कर दिया गया। वहीं ड्यूटी से अनुपस्थि रहे सैप चालक रवि कुमार को सेवा मुक्त करने का आदेश दिया है।